नई दिल्ली: देशभर के लोगों को सेक्सटॉर्शन के नाम पर जाल में फंसाकर वसूली करने वाले गिरोह का पूर्वी जिले की साइबर थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस संबंध में मेवात से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान गांव सोलपुर-पीली, डीग राजस्थान निवासी 39 वर्षीय महफूज और 26 वर्षीय आमिर खान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सात मोबाइल, 11 सिमकार्ड व अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी आमिर खान के पास से जब्त मोबाइल फोन से शिकायतकर्ता के दो आपत्तिजनक वीडियो भी बरामद हुए हैं। तीन अन्य अपराधियों की भी पहचान की गई है। गिरोह द्वारा ठगे गए 25 संभावित पीड़ितों की पहचान की गई है। जिनमें में दिल्ली, बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में रहने वाले लोग शामिल हैं।
पूर्वी दिल्ली के अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि पूर्वी दिल्ली साइबर थाना पुलिस ने 71 वर्षीय चिकित्सक से 8.6 लाख के सेक्सटॉर्शन मामले में एक गिरोह का भंडाफोड़ कर दो जालसाजों को गिरफ्तार किया। आरोपी मेवात से ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। 13 जुलाई 2023 को चिकित्सक के व्हाट्सऐप पर एक वीडियो कॉल आई, जिसमें दूसरी ओर मौजूद एक महिला कपड़े उतारने लगी। यह देखकर बुजुर्ग ने फोन काट दिया। इसके बाद 16 जुलाई अन्य मोबाइल नंबर से वीडियो कॉल आई। पुलिस की वर्दी में बैठे व्यक्ति ने खुद को इंस्पेक्टर प्रमोद राठौड़, मंडावली साइबर सेल बताया और उनकीअश्लील वीडियो वायरल होने की बात कही। इसे रोकने के लिए रुपयों की मांग की। इसके बाद वीडियो वायरल होने से बचाने के नाम पर 8.6 लाख ठग लिए।
डीसीपी ने बताया कि चिकित्सक की शिकायत पर मामला दर्ज काट हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र स्थित बैंक खातों से संबंधित पतों पर छापा मारा। मोबाइल नंबरों की सीडीआर और आईपीडीआर खंगाली गई। इसी बीच मोबाइल नंबरों की लोकेशन राजस्थान के डीघ जिले के मेवात इलाके में मिली। स्थानीय सूत्रों की मदद से 28 फरवरी की रात टीम ने छापामार कर डीग राजस्थान निवासी 39 वर्षीय महफूज और 26 वर्षीय आमिर खान को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से सात मोबाइल, 11 सिमकार्ड व अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी आमिर खान के पास से जब्त मोबाइल फोन से शिकायतकर्ता के दो आपत्तिजनक वीडियो भी बरामद हुए हैं। तीन अन्य अपराधियों की भी पहचान की गई है जिसे जल्द पकड़ लिया जायेगा। गिरोह द्वारा ठगे गए 25 संभावित पीड़ितों की पहचान की गई है। जिनमें में दिल्ली, बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में रहने वाले लोग शामिल हैं। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.