तीन हजार से अधिक फर्जी कंपनियों के मार्फत किये गये जीएसटी घोटाले की जांच के सिलसिले में नोएडा पुलिस ने दो आरोपियों की करीब पांच करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को बुधवार को कुर्क किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नोएडा पुलिस ने जून, 2023 में एक गिरोह का पर्दाफाश किया था जो जीएसटी घोटाल में लगा था। जांच में शामिल अधिकारियों के अनुसार पुलिस जांच में इन फर्जी कंपनियों से करीब 10000 करोड़ रुपये के लेन-देन का पता चला है और अबतक दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने दिल्ली के रोहिणी के रोहित नागपाल और अर्जित गोयल की पांच करोड़ रुपये की अचल संपति को कुर्क की।
Comments are closed.