राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में कमलनाथ के शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए रविवार शाम दावा किया उन्होंने उनसे कहा है कि वह कहीं नहीं जा रहे।
पटवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘भाजपा मीडिया का दुरुपयोग करती है तथा एक व्यक्ति की ईमानदारी पर सवाल उठाती है और यह बात सामने आ गयी है। मेरी कमलनाथ जी से बात हुई और उन्होंने मुझसे कहा कि मीडिया में आ रही खबरें एक साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि वह कांग्रेसी हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे।’’
Comments are closed.