राष्ट्रीय जजमेंट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक प्राणी उद्यान सह पशु बचाव केंद्र में 36 वर्षीय नर ‘स्लॉथ बियर’ की मौत हो गई। उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
स्लॉथ बियर भालू की एक प्रजाति है जो समान्य भालू के मुकाबले धीरे चलता है। चिड़ियाघर में भालू बचाव केंद्र संचालित करने वाले एक गैर-सरकारी संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि बबलू नाम का यह जंतु देश के किसी प्राणी उद्यान में रखा गया वर्तमान में सबसे उम्रदराज भालू था।
Comments are closed.