राष्ट्रीय जजमेंट
इन दिनों उत्तर भारत बढ़ती ठंड के कारण ठिठूरने को मजबूर है। बढ़ती ठंड के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में भी इजाफा हो रहा है। कोरोनावायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है। इसी बीच में कोरोनावायरस का नया वेरिएंट JN.1 भी नई परेशानी बनकर राज्यों के सामने आया। देश भर में कोरोनावायरस की नई वेरिएंट के मामले 12 राज्यों में दर्ज हो चुके हैं।
JN.1 वेरिएंट के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि सबसे अधिक दक्षिणी राज्यों में ही इसके मामले सामने आ रहे हैं। मगर दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों में भी इसके कई मामले दर्ज हो चुके हैं।
राहत है कि JN.1 वेरिएंट के मामलों में गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिल रहे हैं। वहीं डॉक्टर्स ने भी सलाह दी है कि स्थिति को काबू में रखने के लिए घबराहट ना पैदा की जाए। कोरोना वायरस संक्रमण के नए वेरिएंट के मामले 4 जनवरी तक 12 राज्यों में सामने आ चुके हैं। नए वेरिएंट की कुल मामले बढ़कर 619 पर पहुंच चुके हैं। सबसे अधिक मामले कर्नाटक में आए हैं जहां 119 लोग जेएन 1 से संक्रमित हुए है। इसके बाद सबसे अधिक मामले 148, महाराष्ट्र में 110, गोवा में 47, गुजरात में 30, आंध्र प्रदेश में 30, तमिलनाडु में 26, दिल्ली में 15, राजस्थान में चार के अलावा तेलंगाना, ओडिशा और हरियाणा में एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं।
Comments are closed.