राष्ट्रीय जजमेंट
2024 चुनाव को लेकर राहुल गांधी लगातार सक्रियता दिखा रहे हैं। इसके साथ ही वह जमीन से जुड़ने के भी कोशिश कर रहे हैं। यही कारण है कि पिछले दिनों उन्होंने ट्रक ड्राइवर, किसानों और कुलियों से भी मुलाकात की थी। इन सब के बीच देश में पहलवानों का मुद्दा काफी गर्म है। ऐसे में कांग्रेस लगातार पहलवानों के समर्थन में खड़ी रही है।
इन सब के बीच भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवान लगातार एक्शन की बात कर रहे हैं। महिला पहलवानों की ओर से उनपर यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं। बृजभूषण के करीबी संजय सिंह बबलू को जब फेडरेशन का नया अध्यक्ष चुना गया तो विरोध में साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ही फैसला कर दिया।
वहीं, बजरंग पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक भावुक पत्र लिखते हुए पीएम आवास के बाहर अपना पद्मश्री छोड़ दिया तो विनेश फोगाट ने अपना अर्जुन अवार्ड भी लौटा दिया। कुश्ती के अखाड़े में राजनीतिक दांव पेंच लगाने की कोशिश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पहलवान दीपक पूनिया के गांव पहुंच गए।
Comments are closed.