कैम्पस में सरस्वती पूजा पर भिड़े दो पत्रकार

0
केरल की कोच्चि यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के वाइस चांसलर ने कैम्पस में उत्तर भारतीय छात्रों को सरस्वती पूजा करने की इजाजत दे दी है लेकिन मीडिया जगत में इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। एक वरिष्ठ पत्रकार ने यूनिवर्सिटी कैम्पस में धार्मिक आयोजन की इजाजत देने पर न केवल आपत्ति जताई है बल्कि तर्क दिया है कि अगर कैम्पस में सरस्वती पूजा हो सकती है तो
फिर नमाज अता करने की भी इजाजत मिलनी चाहिए और इसू के प्रेयर की भी अनुमति होनी चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार और आप के नेता रहे आशुतोष ने लिखा है, “तो फिर कैंपस में नमाज़ की भी इजाज़त हो, ईसू के प्रेयर की भी इजाज़त हो। सिर्फ सरस्वती पूजा ही क्यों शनि महाराज की भी हो! भाई मेरे भगवान अल्लाह ईसू को घर में रहने दो।”
इस पर पलटवार करते हुए दूसरे पत्रकार रोहित सरदाना ने लिखा है, “भारत में वसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजन से सेक्युलरिज़्म ख़तरे में आता है? लानत है!” उन्होंने आशुतोष के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा है, “नमाज़ और ईशू की प्रार्थना साप्ताहिक है, वसंत पंचमी साल में एक बार. शिक्षण संस्थान में विद्या की देवी को पूजने से सेक्युलरिज़म ख़तरे में आता है? बाक़ी शनि महाराज की पूजा तो कर ही लिया कीजिए, सत्य.कॉम के लिए अच्छा रहेगा! शुभकामनाएँ!”
बता दें कि कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी के कुलपति ने उत्तर भारत के छात्रों को सरस्वती पूजा की पहले इजाज़त नहीं दी थी और कहा था कि सेक्युलर कैंपस में ऐसी गतिविधियां नहीं हो सकती। लेकिन जब मीडिया में बात फैली और छात्रों ने दबाव बनाया तो बाद में इसकी अनुमति दे दी गई। अब यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि
छात्र शांतिपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजन करेंगे, कक्षाओं के संचालन में कोई व्यवधान नहीं आना चाहिए। साथ ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रतिमा विसर्जन के दिन किसी भी तरह का जुलूस निकालने से मना किया है। बसंत पंचमी के दिन ‘सरस्वती पूजन’ का त्‍योहार मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा का विशेष महत्‍व होता है। हिंदू धर्म में मां सरस्वती को विद्या और बुद्धि की देवी माना गया है। इस बार बसंत पंचमी 10 फरवरी को है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में हुआ मेट्रो का सफल ट्रायल
नमाज़ और ईशू की प्रार्थना साप्ताहिक है, वसंत पंचमी साल में एक बार. शिक्षण संस्थान में विद्या की देवी को पूजने से सेक्युलरिज़म ख़तरे में आता है? बाक़ी शनि महाराज की पूजा तो कर ही लिया कीजिए,सत्य.कॉम के लिए अच्छा रहेगा! शुभकामनाएँ!

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More