आगरा में अग्निवीर भर्ती सदर बाजार स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 4 दिसंबर से शुरू हो रही है। भर्ती प्रक्रिया 16 दिसंबर तक चलेगी। इसमें कुल 12 जिलों के करीब 13 हजार अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चुना है।
भर्ती की तैयारियों को लेकर स्टेडियम में व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने सभी व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नामित किए हैं।
भर्ती कार्यक्रम इस प्रकार है:
– 4 से 6 दिसंबर तक सभी जिलों के ट्रेंडसमैन, तकनीकी व क्लर्क पद के अभ्यर्थी
– 6 दिसंबर को ललितपुर जिले के जीडी (जनरल ड्यूटी) अभ्यर्थी
Comments are closed.