सेवा समायोजन को लेकर डाटा एंट्री ऑपरेटर का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

6 नवम्बर से दिनांक 11 नवम्बर 2023 तक काला बिल्ला लगाकर आउटसोर्सिंग प्रथा का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज /शिवहररिपोर्ट

सुमित सिंहराज्य स्तरीय डाटा एंट्री आपरेटर एकता मंच बिहार के द्वारा संयुक्त रूप से आह्वान पर पूरे बिहार राज्य में बेल्ट्रॉन द्वारा प्रतिनियुक्त विभिन्न कार्यों में डाटा एंट्री ऑपरेटर/ प्रोगामर/ आईटी ब्वॉय /गर्ल का सेवा समायोजन हेतु एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किसान मैदान में किया गया है।बिहार राज्य डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ रजिस्ट्रेशन नंबर 4229/22 एवं राज्य स्तरीय डाटा एंट्री आपरेटर एकता मंच बिहार के संयुक्त आवाहन पर शिवहर जिला में आज दिनांक 5 नवम्बर को बेल्ट्रॉन द्वारा प्रतिनियुक्त द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोगामर ,आईटी बॉयज/आईटी गर्ल के सेवा समायोजन करने हेतु चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में एक दिवसीय धरना किया गया ।किसान भवन के सामने मैदान में जिसमें 50 से ज्यादा ऑपरेटर मौजूद थे और बताया है कि मांगों को पूरी नहीं करती है तो हम लोग 6 नवम्बर से दिनांक 11 नवम्बर 2023 तक काला बिल्ला लगाकर आउटसोर्सिंग प्रथा का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा यदि सरकार फिर भी मांगे पूरी नहीं करती है तो 28 नवंबर 23 से 29 23 तक सामूहिक हड़ताल किया जाएगा ।शिवहर जिला अध्यक्ष राजेश कुमार , सचिव धर्मेंद्र कुमार,राणा कुमार, रामसेवक कुमार, अमन कुमार, प्रशांत कुमार, मुकेश शर्मा, रवि कुमार ,अरविंद कुमार, राघवेंद्र कुमार ,प्रेम कुमार सिंहा ,अविनाश बादल, मुन्ना कुमार सहित अन्य डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More