सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतरीं; 7 की मौत, 24 जख्मी

0
पटना। बिहार के हाजीपुर में रविवार तड़के 12487 सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। 24 जख्मी हुए हैं। रेलेवे ने मृतकों के परिजनो को 5-5 लाख,
गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही घायलों को इलाज का खर्च रेलवे उठाएगा।
हेल्पलाइन नंबर
सोनपुर : 06158221645
हाजीपुर : 06224272230
बरौनी : 06279232222
पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने बताया कि यह ट्रेन बिहार के जाेगबनी से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही थी। हादसा तड़के 3:58 बजे हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदोई बुजुर्ग स्टेशन के बीच हुआ। यात्रियों का आरोप है कि कटिहार के पास कपलिंग में कुछ दिक्कत आई इसके बाद भी ट्रेन का रवाना कर दिया गया।

पटरी से उतरे कोचों में एस-7, एस-8, एस-9, एस-10, एक जनरल कोच और एक एसी (बी3) भी शामिल हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को बचाव के काम में लगाया गया है। रेलवे एक्सीडेंट मेडिकल वैन के साथ डॉक्टरों-अधिकारियों की टीम मौके पर है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासन को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More