राम मंदिर के लिए बसंत पंचमी से अयोध्या कूच, 21 फरवरी को होगा शिलान्यास: परमधर्म संसद

0
प्रयागराज. कुंभ में बुधवार को परमधर्म संसद के आखिरी दिन यह फैसला किया गया कि 21 फरवरी को अयोध्या में राम मंदिर के लिए शिलान्यास किया जाएगा। इससे पहले 10 फरवरी को बसंत पंचमी से साधु-संत प्रयागराज से अयोध्या के लिए कूच करेंगे।
इस फैसले से जुड़े धर्मादेश पर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने दस्तखत किए। उनकी अध्यक्षता में ही तीन दिन परमधर्म संसद हुई।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा, ‘‘मंदिर तोड़ने वाली सरकार राम मंदिर का निर्माण नहीं करा सकती। इसलिए हम 21 फरवरी को अयोध्या में भगवान राम के भव्य राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। बसंत पंचमी (10 फरवरी) के बाद हम संत प्रयागराज से अयोध्या के लिए कूच करेंगे।
इसके लिए हमें गोली भी खानी पड़े, तो पीछे नहीं हटेंगे। जिस तरह सिखों के गुरु गोविंद सिंह ने देश के करोड़ों हिंदुओं का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना बलिदान दिया था, ठीक उसी तरह महाराजश्री जगदगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने धर्मादेश जारी किया है। सबसे आगे महाराजश्री चलेंगे।’’
विश्व हिंदू परिषद भी कराएगी धर्म संसद
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, ‘‘जिस तरह गली-गली शंकराचार्य हो गए हैं, उसी तरह गली-गली धर्मसंसद हो रही है। यह अब नहीं चलेगा। धर्मसंसद करने का अधिकार शंकराचार्य का है। सनातन धर्मी लोगों का नेतृत्व आरएसएस नहीं करेगा। शंकराचार्य हमारे नेता हैं। हम सनातनधर्मी अपने गुरुओं के चरण में अपना सिर रखते हैं।’’
उन्होंने कहा कि हम किसी कानून का उल्लंघन नहीं कर रहे। चार शिलाओं को उठाने के लिए चार लोग चाहिए। चार लोगों के चलने से कोई कानून नहीं टूटता। जिस तरह अंग्रेजों का नमक का कानून तोड़ने के लिए दांडी मार्च किया गया था, उसी तरह शंकराचार्य ने रास्ता दिखाया है। उनके नेतृत्व में चार लोग राम मंदिर निर्माण के लिए घरों से निकलेंगे। हम भगवान राम के नाम पर मार भी सहेंगे, क्योंकि वह भगवान का प्रसाद होगा।
इससे पहले परम धर्म संसद में सिखों के अकाल तख्त ने जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को लिखित समर्थन दिया। वे भी रामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण में शंकराचार्य के साथ हैं।  जगद्गुरु शंकराचार्य ने इस आंदोलन को रामाभिमानी अवज्ञा नाम दिया।
शंकराचार्य ने कहा- पुतला नहीं, रामजी का मन्दिर चाहिए
  • शंकराचार्य सरस्वती ने कहा, ‘राम के नाम पर लिए गए चन्दे और ईंटों का कोई हिसाब नहीं दिया गया है। राम महापुरुष नहीं, साक्षात् परब्रह्म हैं। हमें पुतला नहीं, रामजी का मन्दिर चाहिए। जन्मभूमि पर ही राम मन्दिर होना चाहिए।’
  • ‘शान्ति से चलना है, उपद्रव को हम स्वीकार नहीं करेंगे। जैसे प्रह्लाद जी ने अत्याचार सहे, वैसे ही हम भी सहेंगे। सत्याग्रह शान्ति से होगा। रामाभिमानी सविनय अवज्ञा आन्दोलन होगा। मीडिया से अनुरोध किया कि हमारी बात जनता तक पहुंचाएं। हम अपने धार्मिक अधिकार के लिए खड़े हैं। हम व्यक्ति का नहीं, उसके द्वारा किए गए गलत कार्यों का विरोध करते हैं।’
  • ’21 फरवरी को अयोध्या पहुंचेंगे। परम धर्म संसद में संतों ने नारा दिया-  “घास की रोटी खाएंगे, मन्दिर वहीं बनाएंगे। राम लला हम आ रहे हैं, मन्दिर वहीं बना रहे हैं।”
सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने मंगलवार को अयोध्या मामले में बड़ा कदम उठाया था। उसने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर मांग की कि अयोध्या की गैर-विवादित जमीनें उनके मूल मालिकों को लौटा दी जाएं। 1991 से 1993 के बीच केंद्र की तत्कालीन पीवी नरसिम्हा राव सरकार ने विवादित स्थल और उसके आसपास की करीब 67.703 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था। सुप्रीम कोर्ट ने 2003 में इस पर यथास्थिति बरकरार रखने के निर्देश दिए थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More