गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ मार्ग पर एमएम पीजी कॉलेज के सामने स्थित यूनियन बैंक की शाखा में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। सूचना के बाद पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दो घंटे में आग पर काबू पाया।मुलतानीमल मोदी पीजी कॉलेज के समाने यूनियन बैंक शाखा में बुधवार सुबह करीब आठ बजे तेज धुंआ निकलने लगा। उधर से गुजर रहे सिपाही ने धुंआ निकलता देखा तो एटीएम पर तैनात गार्ड रविंद्र को जानकारी दी। इसी बीच बैंक के अंदर लगा अलार्म भी बज गया।
गार्ड ने आग की सूचना बैंक प्रबंधक मनुज कुमार और पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना के बाद दमकल की दो गाड़ी और थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। इसी बीच आग ने विकराल रूप ले लिया और चारों तरफ धुआं हो गया। बैंक बंद होने के कारण दमकलकर्मी अंदर नहीं पहुंच सके। बैंक का ताला तोड़कर दमकल कर्मी अंदर दाखिल हुए। सूचना के बाद बैंक प्रबंधक और अन्य स्टाफ भी वहां पहुंच गया।
आग के चलते मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई और मौेके पर भीड़ जमा हो गई।प्रबंधक मनुज कुमार के अनुसार आठ कंप्यूटर, चार प्रिंटर, 15 पंखे, कैश काउंटर, दो एसी, अलार्म सिक्योरिटी सिस्टम तथा सीसीटीवी कैमरे सहित तमाम फर्नीचर और दस्तावेज जल गए। गनीमत रही कि आग लॉकर और स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंची। प्रबंधक ने बताया कि स्ट्रांग रूम में 55 लाख कैश रखा था।बैंक का स्ट्रांगरूम और लॉकर सुरक्षित है। बैंक मुख्यालय और पुलिस को नुकसान की सूची बनाकर दे दी गई है।
Comments are closed.