12 साल के हाजिक काजी ने समुद्र की सफाई करने वाले जहाज को किया डिजाइन

0
महाराष्ट्र के पुणे निवासी हाजिक काजी (12 वर्ष) ने ऐसा जहाज मॉडल तैयार किया जो समुद्र में तैरने के साथ-साथ उसकी गंदगी भी साफ करेगा।
बताया जा रहा है कि इस मॉडल के द्वारा जल प्रदूषण को कम करने और समुद्री जीव-जंतु और पौधों को बचाने में भी मदद मिलेगी। 12 वर्षीय हाजिक के इस अनोखे मॉडल की चारों तरफ तारीफ हो रही है।
समुद्र के अपशिष्ट पदार्थों की सफाई करने वाले एरविस (ERVIS) के खोजकर्ता हाजिक काजी ने बताया कि मैंने समुद्र में प्रदूषण को कम करने और समुद्री जीवों को बचाने के लिए पानी का जहाज एरविस का निर्माण किया है।
काजी ने कहा कि कई डॉक्यूमेंट्री देखने के बाद मुझे अहसास हुआ कि की समुद्री कचड़े की वजह से वहां के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। जिसके बाद मैंने इसकी खोज की।

जहाज के फीचर के बारे में काजी ने बताया, ‘जहाज सेंट्रीपेटल फोर्स का इस्तेमाल करके कचरे को खींच लेगा। इसके बाद यह पानी, मरीन लाइफ और कचरे को अलग-अलग करेगा।
मरीन लाइफ और पानी को वापस समुद्र में भेज दिया जाएगा जबकि प्लास्टिक वेस्ट को 5 अलग-अलग भागों में बांटा जाएगा।’
यह भी पढ़ें: यूपीः178 यूनिट बिजली खर्च पर बिल थमा दिया 23 करोड़
गौरतलब है कि काजी अपनी इस अनोखी खोज से TedEx और Ted8 के जरिए इंटरनैशनल प्लैटफॉर्म में सुर्खियां बटोर चुके हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More