मऊ:जिले के शारदा बाजार में शनिवार की सुबह इनवर्टर में लगी आग ने जनरल स्टोर और कपड़े के एक शो रूम को अपने जद में ले लिया। घटना में करीब 10 लाख रुपये के नुकसान की आशंका है। जानकारी के अनुसार दोहरीघाट थाना क्षेत्र के उसरी बुजुर्ग निवासी शिव कुमार की दोहरीघाट कस्बा के शारदा बाजार में जनरल स्टोर की दुकान है। शनिवार सुबह वह रोज की भांति नौ बजे पहुंचा। करीब 11 बजे बिजली कटने पर इनवर्टर ऑन किया।इनवर्टर ऑन होते ही आग लग गई।
शिव कुमार जब तक कुछ समझ पाता आग तार के सहारे फैलने लगी। देखते ही देखते पूरे दूकान में आग लग गई। शिवकुमार शोर मचाता रहा। इस दौरान हवा के झोंकों ने आग में घी का काम किया। उसरी बुजुर्ग निवासी अमरजीत की कपड़े की दुकान में भी आग लग गई। दुकानों से उठता धुआं और आग की लपटों को देख लोग दहशत में आ गए। बाजार में हड़कंप की स्थिति हो गई। दुकानदारों ने दुकानें बंद किया और आग बुझाने में जुट गए। सूचना के करीब 45 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। तबतक आग पर काबू पाया जा चुका था।
Comments are closed.