बरेली:बरेली-सीतापुर हाईवे पर हरदोई डिपो की बस फरीदपुर में हरियाली बाजार के पास चलते कंटेनर में पीछे से भिड़ गई।हरदोई से सवारियां बिठाकर रोडवेज बस दिल्ली जा रही थी। बस में 50 सवारियां सवार थीं। चालक संजीव बस को चला रहा था। हेल्पर ब्रजकिशोर आगे की सीट पर लेटकर सो रहा था। बरेली- सीतापुर हाईवे पर हरियाली बाजार के पास आगे चल रहे कंटेनर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। रोडवेज बस का चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया।बस आगे चल रहे कंटेनर से जा भिड़ी। हादसे की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।
बस से सभी घायलों को बाहर निकालने के बाद एंबुलेंस से सभी को सीएचसी भेजा गया। हालत गंभीर होने पर चालक और हेल्पर को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल सवारियों को दूसरी बस में बिठाकर रवाना कर दिया गया।हादसे में घायल होने वाले यात्रियों का हाल जानने के लिए देर रात डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी प्रभाकर चौधरी फरीदपुर सीएचसी पहुंचे। घायलों ने डीएम को बताया कि रोडवेज बस का चालक नशे में था। इसी वजह से वह बस को नियंत्रित नहीं कर पाया। यात्रियों की शिकायत पर डीएम ने चालक का मेडिकल परीक्षण करने के निर्देश दिए। सभी घायल हरदोई और दिल्ली के रहने वाले हैं।
Comments are closed.