हैप्पीनेस थैरेपी के तहत दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों के साथ नाचेंगे डॉक्टर और नर्स
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के स्कूलों में चल रहे हैप्पीनेस कोर्स की तर्ज पर अब अस्पतालों में भी हैपीनेस थैरेपी होगी। इसकी शुरुआत गुरुवार को हो गई। पूर्व दिल्ली के गुरुतेग बहादुर अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसे लॉन्च किया।
इस मौके पर मंत्री जैन, अस्पताल के निदेशक डॉ. सुनील कुमार और अन्य डॉक्टर और नर्सों ने मरीजों के साथ डांस किया। जल्द ही इस तरह के नजारे दूसरे अस्पतालों में भी देखे जा सकते हैं। हालांकि, जीटीबी अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने डांस करने से इनकार कर दिया है।