बदायूं:बिनावर थाना क्षेत्र में खेत में पानी को लेकर हुए विवाद के चलते कुछ लोगों ने बीच गांव में युवक की लोहे की रॉड व नुकीले हथियार से प्रहार कर हत्या कर डाली।कत्ल की वारदात बिनावर इलाके के गांव ब्योर में सर्वेंद्र राठौर (26) का गांव के ही ओमप्रकाश आदि से खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद हो गया था। बताया जाता है कि सर्वेंद्र खेत से वापस घर लौट रहा था।
रास्ते में ओमप्रकाश समेत सत्यप्रकाश व जयप्रकाश ने उसे बीच गांव में घेर लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावरों के तेवर देख सहम गए। वारदात को अंजाम देकर हमलावर वहां से भाग निकले।इधर, मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने यूपी 112 पर सूचना दी तो पीआरवी एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर आ गई।
पुलिस घायल को अस्पताल ले गई, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।एसएसपी समेत पुलिस ने गांव वालों को एकत्र कर उनसे पूछताछ भी की है।इधर, परिजनों की ओर से तहरीर न मिलने के कारण पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर सकी है। हालांकि जुबानी बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। एसएसपी ने बताया कि जल्द नामजदों को पकड़ा जाएगा।
Comments are closed.