हरियाणा: रेवाड़ी के गांव लाखनौर स्थित एक निजी स्कूल में छात्रा से बातचीत करने पर निदेशक ने सातवीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी।जानकारी के अनुसार जिला महेन्द्रगढ़ के गांव खैरानी निवासी प्रमोद बावल स्थित एक कंपनी में कार्यरत है और परिवार के साथ नारनौल रोड स्थित लक्ष्मीनगर में रहते है। प्रमोद की पत्नी रेखा ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। दोनों गांव लाखनौर स्थित निजी स्कूल में पढ़ते है। बड़ा बेटा अमन 7वीं और छोटा बेटा तीसरी तीसरी में है। वीरवार की सुबह दोनों स्कूल में गए थे। प्रमोद की मानें तो उनके बेटे अमन को दूसरे साथी स्टूडेंट इसी स्कूल में पढ़ने वाली जूनियर लड़की से नाम पूछने को कहा।
अमन ने दोस्त के कहने पर लड़की से उसका नाम पूछ लिया। प्रमोद ने आरोप लगाया कि इस बात की जानकारी स्कूल के डायरेक्टर को पता लगी तो अमन को अपने पास बुलाया और डंडे से पिटाई कर दी। छुट्टी होने के बाद बच्चा घर पहुंचा तो बेहोश हो गया। बच्चे के पूरे शरीर पर डंडे से पिटाई के निशान थे। प्रमोद जब घर पहुंचा तो उसकी हालत खराब हो गई। वह घर जाते ही बेहोश हो गया। जब परिवार वालों ने देखा तो उसके पूरे शरीर पर डंडे के निशान पड़े थे। परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल में पहुंचे। सूचना के बाद सदर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने छात्र की मां की शिकायत पर स्कूल के निदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
Comments are closed.