आजमगढ़:जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शनिवार देर रात भीषण हादसा हुआ। लखनऊ से गाजीपुर की ओर जा रही बोलेरो और आगे जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में टकरा गई। हादसे में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में पति-पत्नी है। बाकी, उनके रिश्तेदार और परिवार के हैं। भीषण हादसे के बाद वहां का मंजर काफी भयावह था। बोलेरो की छत ही नहीं, उसकी बॉडी भी पूरी तरह से गायब हो चुकी थी। हादसे के बाद सबसे पहले मौके पर पहुंचने वालों में एसओ अहरौला योगेंद्र बहादुर सिंह ने रविवार सुबह रात का हाल बयां किया।
कहा कि मौके पर पहुंचते ही हाल देख कर जैसे रूह ही कांप सी गई। बोलेरो के परखच्चे उड़ गए थे। जिन पांच लोगों की मौत हुई, उनके शव एक्सप्रेस-वे पर क्षत-विक्षत पड़े थे। दो सौ मीटर में अलग-अलग शव बिखरे पड़े थे। दूर-दूर तक सड़क पर खून के धब्बे थे। ये बिखरे शव इस हादसे की भयावहता की गवाही दे रहे थे। हादसे में जिंदा बची महिला मरनासन्न हालत में कराह रही थी। दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो की बात की जाए तो इंजन का हिस्सा छोड़ कर छत व पूरी बॉडी ही गायब हो चुकी थी।
घटना के बाद आसपास के सभी थानों की पुलिस के साथ ही यूपी 112 की गाड़ियां व एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया। हादसा शनिवार रात 11:30 बजे अहरौला थाना इलाके के खदारामपुर गांव के पास हुआ। रात में कम स्पीड वाले वाहन जैसे ट्रैक्टर-ट्रॉली, बाइक आदि का चलना प्रतिबंधित है। यूपीडा की चक्रमण करने वाली टीम को ट्रैक्टर-ट्रॉली को रात में रोक देना चाहिए था।
Comments are closed.