26 रमजान को जामा मस्जिद में कुरान तरावी मुकम्मल

-फातिहा पढ़कर तमामें मुल्क की अमनों व अमान तरक्की की दुआएं मांगी गई-

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

कन्नौज: गुरसहायगंज क्षेत्र के कस्बा मलिकपुर में हाफिज रिजवान अहमद बरेलवी कयादत में तरावीह कुरान मुकम्मल कर लेल तुल कद्र की रात तमाम कस्बा मलिकपुर वासियों की उपस्थिति में फातिहा पढ़कर अल्लाह की बारगाह में तमाम औलिया इकराम व सायवाक्राम ब आबाहो अजदाद को नजर पेश कर कबूलियत की दुआएं अल्लाह की बारगाह में हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो वाले वसल्लम की नेक राह में खैरो बरकत व सलामती एवं मुल्क में अमनों अमान कायम की दुआएं मांगी गई तमाम कस्बा के लोगों ने तरावी में शिरकत फरमा कर सारी रात अल्लाह की बारगाह में इबादत में कुरान ए मजीद की रोशनी में पढ़कर एवं जागकर नमाज पढ़कर अल्लाह की बारगाह में क़ुरआने करीम की रोशनी में दुआएं मांगी इसी मौके पर इमाम हाफिज रिजवान अहमद ने रमजान उल मुबारक के ब बरकत महीने की फजीलत बयान करते हुए कहा कि जितना भी बयान किया जाए वह कम है। अल्लाह तआला ने अपनी नेमतों की मोमिनो पर बारिश कर सभी दरवाजे खोल दिए हैं ।

अब हम सबकी जिम्मेदारी है कि अल्लाह के बताए हुए रास्ते पर चलकर सदका फितरा जकात इमदाद कर गरीबों मिस्कीनों ग्रुबाआओं को तक्सीम करने का कार्य करें जिससे गरीबों में भी खुशियां एवं बीमारों की मदद समय रहते हो सके और हमारा आपका माल पाक साफ रहकर नेक रास्ते में काम आए वही इमाम साहब ने कहा कि जो मोमिन अल्लाह की बारगाह में खर्च करते हैं अल्लाह उनके कारोबार में खैरो बरकत फरमा कर नवाज देता है और कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम सब अपने अपने बच्चों की दिनी ब दुनिया भी शिक्षा हासिल करने पर जोर देने की जरूरत बताते हुए कहा शिक्षा हासिल करने के लिए चाहे हम सब को कितनी भी दूर जाने पड़े जाकर शिक्षा हासिल करना चाहिए शिक्षा दिनी हो य दुनिया वी इल्म तरक्की की वह चाबी है जिसकी रोशनी की कोई सीमा नहीं होती है जब मोमिन अल्लाह की बारगाह में अपने आप को झुककर आजिजी जाहिर करता है ।गिडगिडाता रोता जाता है तो अल्लाह ताला अपने चाहने वालों को एवं सारी मखलूक को नेमतों से नवाज देता है अल्लाह की बारगाह में किसी भी चीज की कमी नहीं है बस उसके रास्ते पर चलने वालों को कठिनाई तो आ सकती हैं लेकिन परेशानी नहीं आ सकती।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More