एबीवीपी ने जेएनयू में छात्रावास अलॉट किए जाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में बीते दिन बीए प्रथम वर्ष के छात्रों ने छात्रावास अलॉट किए जानें की मांग को लेकर डीन ऑफ स्टूडेंट्स के सामने एक विरोध प्रदर्शन करना चाहा। जब शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन चल रहा था, तभी जेएनयू के गार्डों ने छात्रों पर हमला किया। हमले में अजयपाल सिंह सहित कई छात्र घायल हो गए। इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सामान्य छात्रों के साथ मिल कर डीन ऑफ स्टूडेंट्स के सामने ये प्रर्दशन किया।

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया और बाकी कार्यकर्ताओं वहा प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ प्रदर्शन में शामिल हो गए। छात्रों के द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन की सूचना मिलने पर डीओएस डॉ. सुधीर प्रताप सिंह पीछे के रास्ते से निकल गए। गौरतलब हो कि छात्रावास के प्रर्दशन को लेकर छात्र पूरी रात वहीं प्रदर्शन करते रहे। सुबह सुबह एबीवीपी और छात्रों के समर्थन में और भी छात्र शामिल हो गए। और आज छात्रावास अलॉट न किए जानें पड़ गुस्साए छात्रों ने साबरमाती डॉर्म का ताला तोड़ दिया। इसके तुरंत बाद ही छात्र विरोधी जेएनयू प्रशासन ने 70 छात्र एवं छात्राओं के लिए डॉरमिटरी लिस्ट जारी कर दी है।

घटना के बारे में बताते हुए एबीवीपी जेएनयू के अध्यक्ष उमेश चंद्र अजमीरा ने कहा कि, “जेएनयू में कई कमरे और डॉर्म खाली पड़ी है जिसकी वजह से बहुत सारे छात्र बाहर रहने को मजबूर हैं और कई सारी समस्याओं का सामना उन्हें रोज करना पड़ रहा है। जेएनयू प्रशासन को छात्रों को हो रही असुवधा से जड़ा भी फ़र्क नही पड़ रहा। जेएनयू प्रशासन आराम से अपने वातनाकुलित कमरे में आराम कर रहा है। आज के धरना प्रदर्शन में हमने होस्टल एलॉटमेंट के साथ साथ जेएनयू छात्रसंघ चुनाव और छात्रावास के जीर्णोद्धार में हो रही देरी के लिए सवाल भी खड़े किए।”

वहीं पूरी घटना में छात्रों के साथ खड़े रहे जेएनयू के इकाई मंत्री विकास पटेल ने कहा, ” एबीवीपी जेएनयू ने कार्यक्रताओं ने डीओएस में प्रदर्शन कर रहे बीए के छात्रों के साथ एकजुटता से विरोध किया। लेकिन डीओएस, सुधीर प्रताप सिंह, ने जानबूझकर विरोध करने वाले छात्रों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। वर्षों से साबरमती डॉर्म खाली पड़ा है लेकीन डीओएस आधारहीन दावा कर रहा है कि साबरमती डॉर्म को नई दिल्ली सरकार को कोरोना आइसोलेशन सेंटर बनाने ले लिए सौंप दिया गया है। अब एबीवीपी जेएनयू ने छात्रों के लिए साबरमती छात्रावास का दरवाजा खोल दिया है।”

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More