अलीगढ़:गुजरात के अहमदाबाद में टाटा आईपीएल 23 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए जबरदस्त रोमांचकारी मैच में अलीगढ़ के युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह की आक्रमक और विस्फोटक बल्लेबाजी पर अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक बंसल ने रिंकू सिंह के निवास स्थान पर पहुंचकर उनकी मां बीना और पिता खानचंद को गुलदस्ता भेंट करके बधाई दी और कहा कि वे धन्य हैं जिन्होंने ऐसी होनहार संतान को जन्म दिया जो कि आज अलीगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश के क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है।
बकौल बंसल उन्हें इस बात की बहुत ही प्रशंसा है रिंकू यहां अलीगढ़ में ही पैदा हुआ और पला बढ़ा है और क्रिकेट खेलते खेलते उसने अलीगढ़ का नाम रोशन किया।इतना ही नहीं रिंकू सिंह के इस अभूतपूर्व कारनामे से पूरा अलीगढ़ शहर गौरवान्वित है औऱ उनकी ईश्वर से प्रार्थना है कि रिंकू सिंह क्रिकेट में और सफलताओं के ऊंचे मुकाम पर पहुंचे और अलीगढ़ एवं देश का नाम रोशन करे।इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में अर्जुन सिंह फकीरा,शालिनी चौहान,सर्वेश कुमार,मसूद अमीनी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Comments are closed.