जमशेदपुर में दो गुट आमने सामने;बढ़ी बवाल, निषेधाज्ञा लागू

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

जमशेदपुर।

जमशेदपुर शहर में एक बार फिर दो गुट आमने सामने आए।रामनवमी के दौरान सड़क पर लगे बजरंगबली के झंडे के साथ असामाजिक तत्वों के लोगों द्वारा छेड़छाड़ किया गया। उसके बाद हिंदू संगठन का आक्रोश देखने को मिला। बताया जाता है कि जहां हिंदू संगठन के लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए तो वहीं दूसरी तरफ मुसलमान समाज के लोगों ने अल्लाह हू अकबर का नारा लगाया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची।बीती देर रात तक पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया ।

मिली जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर 3 नंबर ब्लॉक के पास अचानक देर रात रामनवमी के लगे झंडे पर असामाजिक तत्वों द्वारा मांस का टुकड़ा झंडे में बांध दिया गया था। जैसे ही अखाड़ा समिति के लोगों की नजर झंडे पर पड़ी तो बवाल खड़ा हो गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग भी मौके पर पहुंचे, और जमकर विरोध प्रदर्शन सड़क पर करने लगे। वही तमाम हिंदू संगठन के लोगों ने झंडे को नया झंडा लगाया। बीच सड़क पर हनुमान जी की आरती की गई और झंडे को शुद्ध किया गया।

जिसके बाद हिंदू संगठन द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बीच सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने लगे।मांग की गई कि संवेदनशील क्षेत्र में प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरा लगाई जाए। साथ ही हिंदू संगठन के लोगों ने चौक का नाम करण करते हुए महावीर चौक कर दिया।

काफी देर तक हंगामा चलता रहा तो वहीं दूसरी तरफ भी दूसरे समाज के लोग इकट्ठा होकर उनकी ओर से भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और देखते देखते कदमा शास्त्री नगर का माहौल विवाद में बदल गया। हालांकि सूचना मिलते ही सीसीआर बीएसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में क्यूआटी टीम भी तैनात की गई। हालांकि देर रात पुलिस ने मामले को शांत करवाया ।

लेकिन रविवार को दो गुट आपस में फिर भिड़ गए। जमकर दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी हुई।कई दुकानों को आग के हवाले किया गया।कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।मामला को शांत करने के लिए पुलिस की तरफ से हवाई फायरिंग की गई। मौके पर सिटी एसपी समेत तमाम पुलिस आला अधिकारी मौजूद रहे। कदमा शास्त्री नगर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।इसके साथ ही रविवार की देर शाम लाउडस्पीकर द्वारा कदमा में निषेधाज्ञा लागू किए जाने की सार्वजनिक घोषणा की गई।स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More