रांची : शहर के लालपुर कोकर मार्ग पर डिस्टलरी वेंडर मार्केट में 74 दुकानदारों को मार्केट में जगह उपलब्ध कराई गई है। सोमवार को नॉनवेज बेचने वाले दुकानदारों को शिफ्ट करने की आखिरी तारीख है। इसके बाद रोड किनारे दुकान लगाने वालों पर नगर निगम कार्रवाई करेगा। निगम एक्ट के तहत ऐसे दुकानदारों पर जुर्माना लगाएगा और उनका सामान भी जब्त करेगा।
नगर निगम इंफोर्समेंट टीम ने बताया कि पुल के पास लगने वाले जाम से आम लोगों को राहत दिलाने के लिए नगर निगम की ओर से निर्देश दिया गया है। उसका पालन सभी को करना होगा। लालपुर कोकर मार्ग पर मटन, चिकन और मछली विक्रेताओं को दुकानें आवंटित की गई है। दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया गया है। मामले को लेकर नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि आवंटित दुकान 10 अप्रैल तक नहीं लगाई गई तो 11 अप्रैल से मार्केट के बाहर फुटपाथ पर दुकान नहीं लगाने दिया जाएगा। दुकानदारों का कहना था कुछ लोगों को दुकान नहीं मिली है। जिससे वह फुटपाथ पर दुकान लगाकर नॉनवेज की बिक्री करते हैं।
Comments are closed.