राँची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर में एक पूर्व रेंजर के घर में हथियारबंद अपराधियों ने डकैती कांड को अंजाम दिया।बताया जाता है कि सात की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व रेंजर के परिवार को बंधक बनाकर 15 लाख रुपये नगद और 35 लाख से ज्यादा के आभूषण लूट लिए।मिली जानकारी के अनुसार आदर्श नगर निवासी पूर्व रेंजर रूद्र नारायण प्रसाद के घर पर बुधवार की रात सात हथियार बंद डकैतों ने अचानक धावा बोल दिया। जिस समय अपराधी घर के अंदर आए, उस समय घर का मुख्य दरवाजा खुला था,घर मे घुसते ही अपराधियों ने सभी सदस्यों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया।बंधक बनाने के बाद सातों नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट शुरू कर दी।इस दौरान अपराधियों ने घर का कोना-कोना छान मारा।इस दौरान उन्हें जो भी महंगे सामान और जेवर मिले उसे भी अपने साथ बैग में रखते चले गए।लूटपाट के दौरान अपराधी बंधक बनाए हुए घर के सदस्यों को धमका भी रहे थे कि अगर वे जरा सा भी शोर मचाएंगे तो उन्हें गोली मार देंगे।पीड़ित परिवार के अनुसार सभी अपराधियों के हाथ में हथियार थे।
Comments are closed.