हजारीबाग के न्यू बस स्टैंड में दो व्यक्तियों को 37 किलोग्राम गांजा के साथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक महिला शामिल है।बताया गया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओ सदर को सूचना मिली थी कि बड़ा बाजार ओपी के न्यू बस स्टैंड में दो व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर बस से नई दिल्ली जाने वाले हैं।जिसके बाद एसडीओ सशस्त्र बल के साथ न्यू बस स्टैंड के हाईवे टूर एंड ट्रेवल्स के पास पहुंचे और नई दिल्ली जाने वाली बस में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई।जिससे पुलिस को देख कर दो लोग भागने लगे।जिसके बाद सशस्त्र बल द्वारा पीछा कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनमें दिनेश लेटे पिता घटक लेटे साकिन नौलाटीह ताकीपुर थाना जिला बीरभूम और अर्चना दलाई पिता सूजन दिलाई साकिन टीके पारा थाना बहादुरपुर सदर जिला मुर्शिदाबाद दोनों पश्चिम बंगाल के पिट्ठू बैग से 10 किलोग्राम के 2 पैकेट और ट्रॉली बैग से 9 किलोग्राम और दूसरा 8 किलोग्राम के सेलो टेप से लपेटा हुआ गांजा के पैकेट बरामद किए गए। साथ ही दिनेश लेटे की पॉकेट से एक सैमसंग कंपनी की मोबाइल और दूसरे से नकद एक सौ नब्बे रुपए बरामद किए गए। मामले को लेकर थाना कांड संख्या 111/ 23 धारा 20/सी/ 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अंकित किया गया।साथ ही दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया।
Comments are closed.