बाराबंकी कोतवाली टिकैतनगर के अंतर्गत ब्लॉक दरियाबाद ग्राम मझेला में राजश्री पत्नी विजय पाल सिंह के यहां करीब 2: अज्ञात कारणों से लगी आग जिसमें की लाखों की गृहस्ती हुई जलकर खाक जिसमें कि राजपाल की पत्नी अपने जानवरों और और घर की गृहस्ती सहित
अपने नये घर पर बाहर रहती थी घर करीब 500 मीटर की दुरी पर ग्राम मझेला मैं उसका पुराना मकान था रहती थी वो उस समय अपने रोड वाले घर से अपने गांव वाले घर को चली गई थी उसी के बीच में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसकी सूचना राजश्री को मिली वो आनन-फानन में अपने गांव से भागते हुए आई तो देखा तब तक उसके घर की गृहस्थी जलकर खाक हो चुकी थी उसकी सूचना तुरंत कोतवाली टिकैतनगर को दी गई मौके पर आनन-फानन में कोतवाली टिकैतनगर पुलिस पहुंची उसकी सूचना फेयर बिकेट टीम को दी गई लेकिन फायर विकेट टीम टाइम पर नहीं पहुंची गांव वालों व थाना टिकैतनगर पुलिस कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया आग बुझने के एक घंटे बाद फायर विकेट की टीम पहुंची
Comments are closed.