कानपुर स॓बाददाता घाटमपुर तहसील क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर निवासी एक व्यक्ति ने पशुबाड़े में साड़ी के सहारे छत की लकड़ी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी परिजनों ने युवक का शव छत की लकड़ी के सहारे लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी कानपुर देहात के रामापुर थाना बरौर निवासी ज्ञान प्रकाश बीते दिनों घाटमपुर थाना क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर निवासी अपने मामा सुनील के घर आया था
युवक खाना खाने के बाद मामी से साडी मांग कर पशु बाड़े में सोने चला गया जिसके बाद उसने साड़ी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी सूचना पर पहुंची पुलिस जानकारी जुटाने के साथ शव को पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया घाटमपुर कोतवाल अशोक कुमार दुबे ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी युवक के शव को पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया गया है रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी
Comments are closed.