औरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बड़ादेव में चोरों का आतंक जारी चोर चुरा ले गए दो भैंसी ग्राम पंचायत बड़ादेव के रहने वाले अमोद रावत पुत्र मझिलके रात में अपने परिवार के साथ सो रहे थे रात करीब 2 बजे चोर आए और अमोद की दो भैंसी खोल कर भाग गए जब अमोद सुबह उठ कर देखा तो उसकी दोनों भैंसी नहीं मिली अमोद ने थाने में फोन पर सूचना दी तो औरास थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी वहा पर देखा और थाना प्रभारी ने बताया कि जिसने आपकी भैंसी चुराने का काम किया है
इसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी अमोद औरास थाने में पहुंच कर अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई, औरास पुलिस चोरी की घटना का प्रदाफाश नहीं कर पाएगी, औरास थाने के क्षेत्र में ऐसी बहुत सी चोरियां हों चुकी हैं लेकिन उसका अभी तक पता नहीं लगा पाई पुलिस, औरास पुलिस पर लोगों का विश्वास उठता ही जा रहा है लोगों को न्याय दिलाने में असमर्थ रहती हैं अब यह देखना हैं कि पुलिस इन चोरों को पकड़ पाती है कि नहीं, चोरों पर अगर औरास पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम रही तो चोर बड़ी घटनाओं को अंजाम देंगे
Comments are closed.