गाजियाबाद: मसूरी थाना क्षेत्र की गंगापुरम कॉलोनी में रहने वाले लेखपाल ने दहेज के लिए पत्नी की पिटाई की। विरोध करने पर सास और ननद ने भी बदसलूकी की। आरोप है कि लेखपाल पति ने पेट पर लात मारी, जिसकी वजह से महिला का गर्भपात हो गया। महिला ने पति, सास और ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बीबीनगर बुलंदशहर की रहने वाली स्वीटी का कहना है कि उनकी शादी जनवरी 2017 में गंगापुरम कॉलोनी निवासी लेखपाल ललित मान से हुई थी। वह फिलहाल आजमगढ़ में तैनात है।
उनका कहना है कि दहेज के लिए ससुराल वाले अक्सर मारपीट करते हैं। बीती 19 मार्च को पति ललित आया और उसकी पिटाई कर दी। विरोध करने पर सास कृष्णा देवी और ननद चंचल ने भी पिटाई की। पिटाई की वजह से उसका गर्भपात हो गया और उसकी हालत खराब हो गई थी। महिला की तहरीर पर मसूरी पुलिस ने स्वीटी के पति ललित मान, सास कृष्णा देवी और ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसीपी मसूरी का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.