ग़ाज़िआबाद:इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने कैब चालक पर अभद्रता का आरोप लगाया है। उसने ट्विटर पर कैब कंपनी को टैग कर शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वसुंधरा निवासी एक महिला नोएडा की एक निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। शुक्रवार शाम उन्होंने ऑफिस जाने के लिए कैब बुक की थी।
आरोप है कि कैब में बैठते ही चालक ने अभद्रता की और उन्हें कार में अंदर से बंद कर लिया। वह चिल्लाने लगीं तो चालक ने कार दौड़ा दी। शीशे पर तेज-तेज हाथ मारने पर चालक ने गाड़ी रोकी तो उन्होंने तुरंत बाहर निकलकर जान बचाई। इतना ही नहीं, आरोपी ने उनके ऑटो का ऑफिस तक पीछा किया। उन्होंने गाजियाबाद पुलिस और कैब कंपनी को टैग कर शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.