नवरत्न के शतक से चन्द्रशेखर आजाद इ०का०(डीसीए-बी) बनी विजेता

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

उन्नाव: डी सी ए उन्नाव द्वारा आयोजित अंडर -19 जनपदीय किक्रेट लीग के फाइनल मुकाबले में चन्द्रशेखर आजाद इं०का० (डीसीए-बी) ने पी डी एकादश (डीसीए–डी) को 59 रनों से हराकर लीग की विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। चन्द्रशेखर आजाद ने 35ओवर में दस विकेट खोकर 231रन बनाए। बाद में खेलने उतरी पी डी एकादश की टीम 172 रन पर आल आउट हो गई।उत्तर प्रदेश किक्रेट एसोसिएशन के सचिव अरविन्द श्रीवास्तव ‘कमल’ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की और खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पारितोषिक भी प्रदान किया। आज के मैच के मैन आफ दि मैच का पुरस्कार कृष्णा सोनी को दिया गया।

प्रतियोगिता का बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार नवरत्न को और बेस्ट बालर का पुरस्कार प्रत्यूष त्रिपाठी को दिया गया है। उन्होंने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों से और अभ्यास करने करने को कहा ताकि खेल में और निखार आ सके। इस अवसर पर राजेन्द्र त्रिपाठी, पी के मिश्र, नवीन सिन्हा, ओम मिश्रा, ए आर खान,मंसूर खान, मुकेश बाजपेई,मंजू अवस्थी, जितेन्द्र दीक्षित, सरदार कुलदीप, भूपेंद्र वर्मा ,राकेश अस्थाना अभिनव आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने, अतिथियों का स्वागत ए आर खान ने और आभार व धन्यवाद सचिव पी के मिश्र ने दिया ।

आज के मैच में पी डी एकादश ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी क निर्णय लिया परन्तु चन्द्रशेखर आजाद की टीम ने 35 ओवर में 231 रन बनाए जिसमें नवरत्न ने शानदार 127 रन 3 छक्के और 12 चौकों की सहायता से बनाए। शुभम ने भी 50 रन बनाए। अंकित ने चार विकेट तथा 3 विकेट अमन ने लिए । पी डी एकादश के अमन यादव ने 25 रन तथा कप्तान आयुश जायसवाल ने 67 रन 7 चौके और 2 छक्के की सहायता से बनाए परन्तु अपनी टीम को हारने से बचा नहीं सके। कृष्णा सोनी ने 6-4 ओवर में 29 रन देकर छह विकेट लिए। मैच के अम्पायर मनीष दीक्षित व सहस्त्रानशु और स्कोरर राज किशोर रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More