कानपुर: मैथा नहर पुल के पास गुरुवार को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।क्षेत्र के जुगराजपुर शिवली निवासी मनीष (27) खेती बाड़ी करता था। गुरुवार शाम वह बाइक से किसी काम से अकबरपुर गया था। लौटते समय मैथा नहर पुल के पास बैरी-मैथा मार्ग पर यूकेलिप्टस की लकड़ी लाद कर जा रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज थी कि वह बाइक से उछल कर सड़क पर गिर गया। इस दौरान सिर पर लगा हेलमेट दूर जा गिरा।
हादसे के दौरान उसे सिर और शरीर पर गंभीर चोनें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल मनीष को शिवली सीएचसी पहुंचाया, वहां डॉ. संध्या ने उसे मृत घोषित कर दिया।इंस्पेक्टर क्राइम अब्दुल कलाम ने बताया कि हादसे के बाद चालक मौके पर ट्रक छोड़कर भाग गया। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। मनीष के परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.