बद्तर हाल में रहकर शिक्षा पा रहे नौनिहाल स्कूल के बच्चे

अपनी बदहाली पर आंसू बहाता लालकुआं का रेलवे स्कूल

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट संवाददाता ऐजाज हुसैन

लालकुआं। लालकुआं नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ मैं स्थित रेलवे प्राथमिक विद्यालय लालकुआं का सबसे पुराना स्कूल माना जाता है। यह विद्यालय रेलवे विभाग और राज्य सरकार की अनदेखी के चलते आज बदहाली के दौर से गुजर रहा है। वर्तमान में इस रेलवे स्कूल में बद्तर हाल में स्कूल के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं। कहने को तो यह नगर पंचायत का हिस्सा है लेकिन उसके द्वारा भी विकास के तमाम दावों के बीच इस विद्यालय की बद्तर हालत को सुधारने के लिए आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।
हालात यह हैं कि जरा सी बारिश हुई कि स्कूल का मैदान जलमग्न हो जाता है और विद्यार्थियों को प्रार्थना करना तक मुश्किल हो जाता है। स्कूल काफी जर्जर हालत में है, लेकिन आज तक इस स्कूल की तरफ रेलवे विभाग, राज्य सरकार और नगर पंचायत ने नजर उठाकर देखा तक नहीं है।
जबकि स्थानीय जागरूक व्यक्तियों द्वारा लंबे समय से इस रेलवे स्कूल की खस्ता हालत और मैदान में जल-भराव आदि की समस्या के समाधान को लेकर रेलवे विभाग, राज्य सरकार व नगर पंचायत लालकुआं के साथ-साथ स्थानीय सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों के समकक्ष गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक केवल आश्वासन के सिवाय कुछ भी हासिल नहीं हो सका है।
अब इस रेलवे स्कूल की समस्या को लेकर स्थानीय बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर स्कूल की समस्या से अवगत कराते हुए इसके जीर्णोद्घार एवं सौंदर्यीकरण की मांग की है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More