उन्नाव:विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से बिजली कर्मचारियों, अवर अभियंताओं व अभियंताओं ने अपनी मांगों की पूर्ति के लिए सांकेतिक हड़ताल करते हुए मशाल जुलूस निकाला। हालांकि बिजली कर्मी पहले भी हड़ताल कर अपनी मांगे रख चुके हैं। इसी कड़ी में संगठन की ओर से व्यापक विरोध-प्रदर्शन के तहत दिन भर कर्मचारी ने कार्यों को पूरा किया। बाद में प्रथम खंड में एकत्रित होकर प्रदर्शन में शामिल हुए। यह जुलूस मंगलवार की शाम को शहर के प्रदर्शनी नगर उपकेंद्र से शुरू होकर गांधी नगर तिराहा पर समाप्त हुआ। इस दौरान सैकड़ों बिजली कर्मचारियों ने मशाल लेकर नारेबाजी की।
कर्मचारियों ने कहा कि मांगों को नहीं माना गया तो 17 मार्च से फिर हड़ताल पर चले जाएंगे। इस मौके पर एक्सईएन समेत एसडीओ राजकुमार, अवर अभियंता निशांत, एई मीटर निखिल जायसवाल मौजूद रहे। बिजली कर्मियों का कहना है कि मांग पूरी न हुई तो 17 मार्च से बेहतर घंटे और कार्य बहिष्कार होगा अब ऐसे में जिले के विद्युत व्यवस्था भगवान भरोसे रहेगी। जिन लाइनों की आपूर्ति बहाल रही वह बहाल ही रहेगी। यदि कोई फॉल्ट आया तो उसकी मरम्मत नहीं की जाएगी। ऐसे उपभोक्ताओं को इसकी आपूर्ति बहाली के लिए हड़ताल समाप्त होने का इंतजार करना पड़ सकता है। इस बारे में अधीक्षण अभियंता कहना है कि उपभोक्ताओं को कोई परेशानी ना हो इसकी व्यवस्था भी की जा रही है।
Comments are closed.