देश का किसान फ्रंट फुट पर खेले और छक्का मारे: राहुल गांधी

0
जयपुर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को जयपुर से लोकसभा के लिए चुनावी अभियान की शुरुआत की। राहुल ने कहा- कांग्रेस चुनाव जरूर जीती है, लेकिन हमारी मालिक जनता है। हम आपके लिए काम करने आए हैं।
उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा- नरेंद्र मोदी की सरकार अब तक बैकफुट पर खेलती रही है। मैं चाहता हूं कि हमारे किसान और युवा बैकफुट पर ना खेलें, वे फ्रंटफुट पर खेलें और छक्का मारें।
  • राहुल ने कहा- प्रधानमंत्री 5 साल से बैकफुट पर खेल रहे हैं। वादा करते हैं कि किसानों और युवाओं की मदद करेंगे, लेकिन जब बैटिंग का वक्त आता है तो डरकर खेलते हैं।
  • कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- मैं किसानों से कहना चाहता हूं कि हम आपके लिए काम करने आए हैं। हमारा काम आपकी आवाज सुनने का है। आपका दर्द समझने का है। हमारे दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले रहेंगे।
  • “किसानों ने कहा था हमें रास्ता नहीं दिख रहा है। जो समस्या यहां के किसानों की थी, वही हिंदुस्तान के किसान के समक्ष है। हमने कहा था हमारा पहला कदम किसान का कर्जा माफ करने का होगा। भाषण में कहा था कि 10 दिन गिनना, कर्जा माफ करेंगे। और हमने दो दिनों में कर्जा माफ करके दिखा दिया।”
  • राहुल ने कहा- हमने जो किया है, वह केवल प्रदेशों के लिए नहीं है। यह हमारे लिए नरेंद्र मोदीजी को संदेश है। आपको पूरे देश के किसान का कर्जा माफ करना होगा। कांग्रेस आपको छोड़ने वाली नहीं है। आपको सोने नहीं देंगे। आपको रात भर जगा के रखेंगे। अगर आप किसान का कर्जा माफ नहीं करेंगे तो 2019 में कांग्रेस की सरकार आएगी, वह कर्जा माफ करके दिखा देगी।
  • “अगर नरेंद्र मोदी 15 लोगों का साढ़े तीन लाख रुपए माफ कर सकते हैं तो तीन राज्यों के किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। मैं राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मंत्रियों से कहना चाहता हूं कि किसानों के लिए अब नए तरीके से सोचने की जरूरत है। आपके खेत के दुनिया की इकोनॉमी से जोड़ने का काम करेंगे। हम तकनीक की मदद से आपकी जिंदगी को बदलने का काम करेंगे।”
  • “राफेल मामले में मोदी ने अनिल अंबानी को हिंदुस्तान का 30 हजार करोड़ रुपया दे दिया। राफेल की जांच होनी चाहिए। इसे ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के पास भेजना चाहिए। हम मोदीजी से कहते हैं कि जनता की अदालत में सामने आइए। हम अपनी बात रखेंगे, आप अपनी बात रखिएगा।”
“56 इंच की छाती वाला लोकसभा में एक मिनट के लिए नहीं आया”
  • राहुल गांधी ने कहा- आपने देखा होगा कि 56 इंच की छाती वाला पीएम लोकसभा में एक मिनट के लिए नहीं आ पाया। ढाई घंटे रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाषण दिया। राफेल की चर्चा के दौरान मोदीजी पंजाब भाग गए। उन्होंने सदन में कदम नहीं रखा, क्योंकि चौकीदार ने चोरी की है।’
  • “फ्रांस के राष्ट्रपति ने मुझे बातचीत में बताया था कि मोदी ने अंबानी को कांट्रेक्ट देने के लिए कहा था। लेकिन, 56 इंच की छाती वाला चौकीदार जनता की अदालत से भाग गया। वह एक महिला से कहता है कि सीतारमणजी आप मेरी रक्षा कीजिए, मैं नहीं कर पाऊंगा।”
  • “मैं राजस्थान के युवाओं के सामने भी वही सवाल रखना चाहता हूं। एयरफोर्स ने आठ साल सौदे पर बातचीत की, आपने उनके काम को दरकिनार कर दिया और अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट दिलवाया। मैंने एक सवाल पूछा कि किस आधार पर पुराना कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया गया, ढाई घंटे में भी रक्षा मंत्री जवाब नहीं दे पाईं। अब 2019 में सिर्फ एक फैसला लेना है। जो राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुआ, वह युवा देश में करने जा रहा है।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More