NHRCCB बिहार टीम ने महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

जमुई सोनो: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर स्वास्थ्य में उत्कृष्ट कार्य करने जैसे समाज सेवा के लिए एएनएम एवं जीएनएम विभा कुमारी मोनिका कुमारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो एवं सहायक शिक्षिका चांदनी कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोटवा को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग श्री सदानंद प्रसाद सिंह बिहार, प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव सोनो, प्रखंड महासचिव मिथिलेश कुमार सोनो, ब्लॉक मीडिया ऑफिसर सुनील यादव सोनो, एक्टिव मेंबर सह वार्ड सदस्य बबलू सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से सम्मानित किया गया, शुरू से सुनते आए हैं कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी होता है, समाज में रहकर सेवा करता है, जो जितना अच्छा समाज सेवा करता है, उसे उतना ही अच्छा और उत्कृष्ट फल समाज से प्राप्त होता है,

मोनिका कुमारी, विभा कुमारी एवं चांदनी कुमारी जैसी महिलाएं इसका ज्वलंत उदाहरण है, सर्वविदित हो कि समाज सेवा का कार्य कोई कुसुम पत्र नहीं होता है, बल्कि अग्निपथ जैसा होता है, यह तीनों महिलाएं इस अग्नीपथ पर चल पड़ी है, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में समाज सेवा का कार्य दिन-रात करने में सदैव तत्पर रहती हैं, इसी का प्रतिफल है कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो बिहार टीम के द्वारा उन्हें प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपरोक्त तीनों महिलाएं मानवाधिकार द्वारा प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर बहुत खुश नजर आ रही थी साथ ही टीम को धन्यवाद ज्ञापित की, तीनों महिलाएं मानवाधिकार के अधिकारों के प्रचार प्रसार के प्रति शुक्रगुजार हैं, और समाज सेवा के लिए संकल्पित हैं। ठीक ही में कहा गया है कि तन सेवा, मन सेवा से बड़ी है जनसेवा, कितना बखान करूं सबसे बड़ी है समाज सेवा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More