शिवहर सीतामढ़ी: इस जानकारी से अवगत करा दिया जाए बुधवार के दिन बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वधान में 21 सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु आज राज्य भर के सभी आंगनवाड़ी सेविका सहायिका के साथ शिवहर जिला के आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल के साथ धरना प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया है आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के जिला अध्यक्ष मीरा उपाध्याय एवं जिला प्रवक्ता लालबाबू उपाध्याय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका ,सहायिका प्रदर्शन कर समाहरणालय का घेराव किया है
इस बाबत एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा गया है।मीरा उपाध्याय जिला अध्यक्ष आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ के द्वारा बताया गया है कि जिला मुख्यालय के नगर परिषद में मकान भाड़ा ग्रामीण की तरह है इसे नगर निकाय का मकान भाड़ा मिलना चाहिए। मिनी आंगनवाड़ी सेविका को पूर्ण मानदेय मिलना चाहिए। भूमि दाता को भवन बनाने का मौका देना चाहिए वहीं सभी परियोजना में विभागीय पदाधिकारी की नियुक्ति की जाए।प्रमुख मांगों में 3 साल से अधिक समय से कार्य कर रहे कर्मचारी का स्थानांतरण किया जाए। मकान भाड़ा सरकारी भवन को छोड़कर सभी को मकान भाड़ा मिलना चाहिए वही वेतन की उपलब्धता होनी चाहिए मीनू के अनुसार करें पंजी खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाने सहित मांगे रखी गई है।
बताया गया है कि एक और केंद्र व राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों को समेकित विकास हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है वहीं दूसरी ओर आंगनबाड़ी सेविकाओं बहुत ही निम्न मानदेय पर अपनी सेवाएं दे रही है।इस बढ़ती हुई भयंकर महंगाई में भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत पदाधिकारियों/ कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा अनुसार वेतन वृद्धि के साथ-साथ समय-समय पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर महंगाई भत्ता की बढ़ती राशि भी दी जा रही है वही विडंबना यह है कि सेविका व सहायिकाओं द्वारा की गई संघर्षों के बावजूद उनके मानदेय में वृद्धि नहीं किया जाना सरकार की सोच पर प्रश्न चिन्ह कर रहा है।
Comments are closed.