कानपुर: माधवबाग स्थित ईंट भट्ठे में देर शाम जेसीबी ने मासूम को कुचल दिया। हादसे में मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मजदूरों ने हंगामा कर दिया।बिधनू थाना क्षेत्र के माधवबाग स्थित एचडीएफ ईंट भट्ठे में काम करने वाले छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार निवासी रमेश ने बताया कि वह यहीं ईंट भट्ठे में रहकर मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार देर शाम वह भठ्ठे में थे, जेसेबी कोयला भरने के लिए बैक की जा रही थी।
इस दौरान पास में खेल रही दो वर्षीय मासूम पीहू चालक को नहीं दिखाई दी। जिस पर मासूम को जेसेबी ने कुचल दिया।हादसे में मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मजदूरों ने ईंट भट्ठे में हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों को कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया है।हादसे के बाद जेसेबी चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाते हुए मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.