कुशीनगर:नेबुआ नौरंगिया यूपी-बिहार सीमा पर भोर में ट्रैक्टर-ट्राॅली की दूसरे वाहन से टक्कर हो गई। ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भोर में बिहार के बगहा क्षेत्र के रामपुर नयागांव निवासी रविंद्र कुमार सिंह (35) ट्रैक्टर-ट्राॅली पर धान लाद करके कुशीनगर आ रहे थे।
वह खड्डा थाना क्षेत्र के सालिकपुर पुलिस चौकी और बिहार सीमा के दिल्ली कैंप के बीच पहुंचे थे। उसी बीच दूसरे वाहन ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें चालक रविंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एंबुलेंस से उनको तुर्कहां सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
Comments are closed.