नोएडा:सेक्टर-168 स्थित गोल्डन पार्क सोसायटी से एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यह घटना बीती रात 9.00 बजे की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 9.00 बजे एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में गोल्डन पार्क सोसायटी के टावर की 20वीं मंजिल की बालकनी से कूदकर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली।
युवक की पहचान 26 वर्षीय नमन मदान पुत्र अनिल मदान के रूप हुई है। नमन सोनीपत का निवासी था और बेंगलूरू की वीवान कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था।बताया जा रहा है कि वह अपनी महिला मित्र से मिलने उसके घर आया था। यहीं उसने 20वीं मंजिल की बालकनी से कूदकर जान दे दी। इस संबंध में मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम व पंचनामा की कार्यवाही करते हुए आत्महत्या के संबंध में गहनता से जांच/वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments are closed.