भदोही: कोतवाली क्षेत्र के अयोध्यापुरी में फूलन देवी तिराहे के पास मोड़ रोड पर मंगलवार की सुबह डंपर की चपेट में आने से किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। किशोरी की पहचान बिलोरी गांव निवासी आशा पाठक की पुत्री आंचल पाठक के रूप में हुई है। वह कोचिंग जा रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि आंचल पाठक (17) प्रतिदिन सुबह अपने घर से साइकिल से कोचिंग के लिए जाती थी। मंगलवार की सुबह वह कोचिंग के लिए घर से निकली और अयोध्यापुरी तालाब के पास पहुंची। इसी बीच मोढ़ की तरफ से आ रहे डंपर की चपेट में आ गई। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई और आवश्यक छानबीन कर रही थी। परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
Comments are closed.