अलीगढ़:सोमवार रात गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो समुदाय में जमकर बवाल हुआ। मारपीट के बाद इलाके में 5 घंटे तक पथराव होता रहा। फायरिंग की भी सूचना है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। बवाल में 2 लोग घायल हुए हैं। भीड़ के बीच डीएम और एसएसपी भी फंस गए। 10 थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। पुलिस ने एक पक्ष की 2 FIR के आधार पर 21 को नामजद किया है। इसके अलावा कई अज्ञात भी हैं।सराय सुल्तानी इलाके में सुबह भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। अधिकारी लगातार मूवमेंट कर रहे हैं।
बवाल के बाद से आज पूरा बाजाद बंद है। पुलिस को अभी केवल एक पक्ष की ओर से ही तहरीर मिली है। जिसके आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।सासनीगेट क्षेत्र के सराय सुल्तानी अति संवेदनशील इलाकों में आता है। रात लगभग 9 बजे यहां के एक ढाबे में खाना खाने आए ताला कारोबारी से विवाद शुरू हुआ। लोगों के अनुसार, ताला कारोबारी वहां खाना लेने आया था। तभी बाइक खड़ी करने को लेकर पक्की सराय निवासी कुछ युवकों से उनकी बहस होने लगी।
देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। सराय सुल्तानी निवासी युवकों ने ताला कारोबारी की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद कारोबारी ने अपने भाई को फोन करके सारी घटना की जानकारी दी।आईजी दीपक कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच खाना खाने के दौरान विवाद हुआ था। इसके बाद पथराव शुरू हो गया। इसमें कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है। उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.