राजस्थान:करौली के सपोटरा कस्बे में जेसीबी की टक्कर से एक मंदिर गिर गया।जानकारी के अनुसार सपोटरा कस्बे में PWD विभाग की ओर से नाली का निर्माण कराया जा रहा है। नाली बनाने के लिए मंगलवार सुबह कस्बे के नरौली मोड़ पर नाली के लिए जेसीबी से खुदाई का काम चल रहा था। इस दौरान लापरवाही के कारण जेसीबी की टक्कर से शिव मंदिर भरभरा कर गिर गया।मंदिर के गिरते ही बड़ी संख्या पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
लोगों ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला और सपोटरा हॉस्पिटल पहुंचाया। सिविल डिफेंस की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। दोनों महिलाओं को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और एसपी नारायण टोगस भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को तत्काल आवश्यक और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।इस दौरान बिना बताए जेसीबी से खुदाई चालू कर दी गई, जिसके चलते मंदिर गिर गया। मंदिर में पूजा कर रहीं 2 महिलाएं और 1 पुरुष दब गया।जिसके बाद विरोध के चलते नाली खुदाई का काम रोक दिया गया था।
Comments are closed.