गाजियाबाद:रईसपुर के तालाब में डूबने से एलएलबी के छात्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की गोताखोर टीम ने तालाब में उतरकर छात्र की तलाश की।मधुबन-बापूधाम थाना क्षेत्र के रईसपुर स्थित मामराज फार्म हाउस सोसायटी में रहने वाले श्याम सुंदर त्यागी सीबीआई में दिल्ली मुख्यालय में तैनात हैं।
एलएलबी में पढ़ रहा उनका बेटा शशांक त्यागी (20) सोमवार शाम करीब पांच बजे संदिग्ध परिस्थितियों में सोसायटी के पास स्थित तालाब में डूब गया। एनडीआरएफ की गोताखोर टीम ने मौके पर पहुंचकर शशांक की तलाश की। करीब 40 मिनट बाद उसे बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन इसे दुर्घटना मान रहे हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है।
Comments are closed.