छत्तीसगढ़/राजनांदगांव। शहर के गायत्री मंदिर के सामने फलाईओवर के नीचे सोमवार को फुटपाथ पर सो रही 5 साल की बच्ची से एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया।
आसपास के लोगों ने आरोपी को देखा तो शोर मचा दिया। इस पर वह भागने लगा। लोगों ने उसे पकड़कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया।
वहीं बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-
काेतवाली थाना क्षेत्र में गायत्री मंदिर के सामने फ्लाइओवर के नीचे कचरा बीनने वालों का परिवार अपनी पांच साल की बच्ची के साथ रहता है। सोमवार तड़के करीब 4.30 बजे बच्ची के माता-पिता उसे सोता छोड़कर कचरा बीनने के लिए निकल गए।
-
इसी दौरान शंकरपुर निवासी ओमप्रकाश साहू (35) पहुंचा और बच्ची को अकेले सोता देख उठाकर कुछ दूर ले आया। इसके बाद उसने बच्ची से दुष्कर्म किया। ओमप्रकाश की हरकत आसपास के लोगों ने देखी तो शोर मचा दिया। इस पर वह बच्ची को छोड़कर भागने लगा।
-
तभी और भी लोग एकत्र हो गए और उन्होंने पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया। वहीं कुछ दूर माैजूद बच्ची के परिजन भी मौके पर आ गए और कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
-
घटना के बाद बच्ची की हालत देख उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अत्याधिक खून बह जाने के कारण वहां पर बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात को लेकर लोगों में भी आक्रोश का माहौल है।