उन्नाव: हरदोई मार्ग पर कस्बे में एसडीएम आवास के पास तेज रफ्तार बस की टक्कर से स्कूटी सवार भाई बहन और उनके बाइक सवार दो रिश्तेदार घायल हो गए।बस में फंसी स्कूटी करीब पांच सौ मीटर तक घिसटती चली गई। इसके बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। दोनों वाहन सवार हेलमेट लगाए थे।फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के कोलुवा गांव निवासी चंद्रप्रकाश की बेटी कलश (21) अपने भाई संकल्प (24) के साथ लखनऊ में रहकर पढ़ाई करती है।शुक्रवार को संकल्प और कलश स्कूटी से कोलुवा गांव में ही अपनी बुआ की तेरहवीं में शामिल होने जा रहे थे।
वह दोनों सफीपुर कस्बा पहुंचे तभी परिवार के विजय (45) और उसके बहनोई आलोक (50) भी बाइक से साथ हो लिए।स्कूटी और बाइक से चारों लोग सफीपुर कस्बा में एसडीएम आवास के पास पंहुचे थे तभी तेज रफ्तार मिनी बस ने दोनों को टक्कर मार दी।चारों घायलों को लोगों ने एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया।बाद में कलश और आलोक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। कोतवाली प्रभारी ओपी राय ने बताया कि बस चालक का पता लगाया जा रहा है।
Comments are closed.