कटनी। जिले के बरही थाना क्षेत्र तासपत्तों से हारजीत का दांव लगा रहे सात युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 41 हजार से अधिक रुपए और तासपत्ते जब्त किए हैं।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरही थाना क्षेत्र के घघरौटा गांव में तासपत्तों से हारजीत का दांव लगाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम को मौके पर दबिश देने के लिए भेजा। पुलिस ने दबिश देते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 41 हजार 720 रुपए और तास-पत्ते जब्त किए गए हैं।
Comments are closed.