कुशीनगर-तरयासुजान पुलिस ने बरामद किए गोवंश, तस्कर फरार।

0
कुशीनगर जनपद के तरयासुजान पुलिस चौकी बहादरपुर प्रभारी विवेकानंद यादव की टीम ने आज भोर में थाना क्षेत्र के कोटवा मोड़ के पास से एक बिना नम्बर की पिकप से सात राशि गाय और एक राशि बछड़ा को तस्करो के हाथ से मुक्त कराने में कामयाबी पायी है। जानकारी हो की माल वाहक पिकप में भूसे के तरह लोड कर के तस्कर उसे बिहार ले जाने की फिराक में थे, की पुलिस टीम गड़ा बंदी कर दबोचने में कामयाब हुई, लेकिन तस्कर भागने में सफल हो गये। मुकामी पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी है।
एक बात समझ से परे होती है कि तरयासुजान पुलिस शराब गाड़ी, पशु गाड़ी पकड़ती जरूर है लेकिन तस्कर व चालक फरार होने मे सफल कैसे हो जाते है,कही कोई झोल तो नही।कही एक तीर से दो शिकार वाली कहानी चरितार्थ तो नही कर रही है तरयासुजान पुलिस।संदेह नही कर रहा बस इतना जानना जरूरी है कि मुखबिर की पूर्व सूचना पर पुलिस घेरा बंदी करती है,लाजमी है कि पुलिस की तैयारी व प्रयाप्त फोर्स होगा।फिर पुलिस ललकारते हुए पशु तस्कर को गाड़ी से बाहर आने को कहती है, और पुलिस पशु सहित गाड़ी बरामद करने मे सफलता पाती है और तस्कर गायब होने मे?
बस यही एक अधुरे सवाल का जबाब हर बार पुलिस मिडिया को देने से कन्नी काट जाती है।पहले तरयासुजान पुलिस किसी भी बरामदगी मे पत्रकारो को थाने बुला कर घटना या अन्य बरामदगी का खुलासा करते हुए पत्रकारो के सवालो का जबाब भी देती थी।लेकिन अब पुलिस पत्रकारो का ग्रुप बनाकर प्रेस नोट जारी कर आराम फरमाती है इधर ग्रुप मे जारी प्रेस नोट को छापने की होड़ लगी रहती है।यानी पुलिस की लिखित स्क्रिप्ट की नकल तक सिमीत रह गये है।यह खेल है या तस्करो के विरुद्ध दिखावटी अभियान, क्योंकि सवाल हर बार उठते रहे है बहादुर पुलिस चौकी की पुलिस रात दिन बैरीकेटिंग लगाकर गाड़ीया चेक करती है और शराब की गाड़ी जलालपुर बिहार चेक पोस्ट पर बरामद होती है।यहा भी मेरा सवाल अधुरा रह जाता है,क्योंकि पुलिस ने प्रेस वार्ता नही ग्रुप से खबर नोट करने का आफर दे रखा है।
रिपोर्ट प्रेम चन्द्र ब्यूरो चीफ कुशीनगर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More