कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक युवक पाकिस्तान समर्थित नारे लगाते हुए सुना जा सकता है। यह वीडियो आगरा का होने की पुष्टि हुई। इस पर कमिश्नरेट पुलिस सक्रिय हो गई और युवक की तलाश में जुट गई।
मंगलवार को पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि यह वीडियो ताजगंज थाना क्षेत्र स्थित सेल्फी प्वाइंट पर बनाया गया था। पकड़ा गया युवक सेल्फी प्वाइंट पर जूते बेचता है। बताया कि पड़ोसी दुकानदार से झगड़ा होने पर उसने पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए थे।
Comments are closed.